पर्थ : आस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जोएल पेरिस भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपने संभावित अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के दौरान ग्लेन मैकग्रा की नंबर 11 जर्सी पहनकर उतर सकते हैं. पेरिस अभी 23 साल के हैं और मैकग्रा ने भी इसी उम्र में वनडे में पदार्पण किया था.
मैकग्रा ने अपने शानदार करियर में 381 विकेट लिये. बायें हाथ के तेज गेंदबाज पेरिस ने आस्अ्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट लिये हैं. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में संन्यास ले चुके मिशेल जानसन और चोटिल मिशेल स्टार्क नहीं हैं हैं और ऐसे में पेरिस पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में एक अन्य खिलाडी स्काट बोलैंड के साथ पदार्पण कर सकते हैं.
वाका की पिच को तेज गेंदबाजों के लिये स्वर्ग माना जाता है और ऐसे में पेरिस परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने के इच्छुक हैं भले ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं. पेरिस ने कहा, ‘‘विशेषकर यहां यदि आप सही स्थान पर गेंद को पिच कराते हो, गेंद को आगे पिच कराकर उसे स्विंग कराने की कोशिश करते हो तो आपके पास विकेट हासिल करने के अच्छे मौके रहते हैं. ” आगामी मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वाका में 2004 के बाद पहला वनडे मैच होगा.