22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला मंडेला को समर्पित

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. उसने तीन मैचों की यह श्रृंखला रंगभेद विरोधी नेता नेलसन मंडेला को समर्पित की जिनका निधन हो गया है. रंगभेद विरोधी अभियान से जुड़ी महान हस्ती मंडेला का गुरुवार को […]

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. उसने तीन मैचों की यह श्रृंखला रंगभेद विरोधी नेता नेलसन मंडेला को समर्पित की जिनका निधन हो गया है.

रंगभेद विरोधी अभियान से जुड़ी महान हस्ती मंडेला का गुरुवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. इससे श्रृंखला पर संदेह के बादल मंडराने लग गये थे लेकिन सीएसए ने कहा है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होगी.

सीएसए के कार्यकारी सलाहकार माइकल ओवेन स्मिथ ने कहा, ‘‘हमें कुछ देर पहले सरकार से आधिकारिक पुष्टि मिली है कि डरबन में रविवार को होने वाला मैच और सेंचुरियन में 11 दिसंबर को होने वाला मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार होगा. ‘‘ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 18 दिसंबर से शुरु होगी और उसके भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने की संभावना है लेकिन 14 दिसंबर से बेनोनी में होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच को रद्द किया जा सकता है क्योंकि मंडेला का अंतिम संस्कार 15 दिसंबर को किया जाएगा.

सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला के विशाल दक्षिण अफ्रीकी परिवार के रुप में सीएसए मादिबा के परिवार, देश और दुनिया के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘वह जब युवा थे तो एमेच्योर मुक्केबाज थे लेकिन उन्हें सभी खेलों से प्यार था और इसमें उन्हें देश के सभी युवाओं का स्वस्थ भविष्य नजर आता था. ‘‘ नेनजानी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका को 2010 में फीफा विश्व कप की मेजबानी दिलाने वाली टीम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत खुशी हुई थी. सीएसए भारतीय टीम के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला को मंडेला की याद में समर्पित करता है. ‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें