नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से बहाल होने की उम्मीद अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. हालांकि भारत सरकार की ओर से अब भी हरी झंडी का इंतजार है. इधर खबर है कि दोनों देशों के क्रिकेटर आपस में मिलकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को संवारने में लगे […]
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से बहाल होने की उम्मीद अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. हालांकि भारत सरकार की ओर से अब भी हरी झंडी का इंतजार है. इधर खबर है कि दोनों देशों के क्रिकेटर आपस में मिलकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को संवारने में लगे हुए हैं.
दरअसल भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनाये गये हैं. पडोसी मुल्क के ये दोनों क्रिकेटर टीम अफगानिस्तान को संवारने में लग गये हैं. इंजमाम टीम के मुख्य कोच हैं और प्रभाकर गेंदबाजी कोच.
इंजमाम और प्रभाकर की मेहनत का असर अफगानिस्तान टीम में देखने को मिल रहा है. पहले तो टीम को टेस्ट दर्जा मिला. इसके साथ ही जिंबाब्वे को लगातार दो मैचों में हरकर श्रृंखला पर कब्जा किया. अफगानिस्तान टीम के लिए साल के आखिर में बड़ी खुशखबरी मिली. आईसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान टीम पहली बार टॉप 10 में शामिल हुई है.
दोनों क्रिकेटरों ने भी साथ-साथ काम करने को लेकर खुश हैं. इंजमाम ने कहा, मुझे और प्रभाकर को लेकर लोगों के मन में था कि दोनों प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ी एक साथ कैसे काम करेंगे. लेकिन मुझे साथ काम करने में काफी अच्छा लग रहा है्. भले ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते सामान्य हों या न हों, लेकिन दोनों देशों के खिलाडियों में काफी कुछ समान्यताएं हैं. इधर प्रभाकर भी इंजमाम के साथ कोचिंग को लेकर काफी खुश हैं.