डरबन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला विशेषकर दिल्ली के प्रदर्शन को वर्ष 2015 का अपने लिये सबसे बुरा दौर करार दिया. अमला से जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 241 रन से हार के बाद 2015 के सबसे बुरे क्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह मैच और दिल्ली वाला टेस्ट. ‘
उन्होंने स्वीकार किया कि अब समय आ गया है जबकि उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा. अमला ने कहा कि वह खराब तकनीक नहीं बल्कि आत्मविश्वास की कमी के कारण रन नहीं बना पा रहे हैं. अमला ने कहा, ‘‘पिछले साल मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मैं इसे बरकरार नहीं रख पाया जो कि निराशाजनक है.
निश्चित तौर पर कप्तान के तौर पर आपको आगे बढकर नेतृत्व करना होता है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले मैच में मैं अच्छा प्रदर्शन करुंगा. मैं आगे बढकर नेतृत्व करने में सफल रहूं और फिर खिलाडी मेरा अनुसरण कर सकते हैं. ‘