मेलबर्न : महज औपचारिकता के तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पूर्व ही श्रृंखला आसानी से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने अंतत: कुछ प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए वेस्टइंडीज की तारीफ की. वेस्टइंडीज की टीम पहले दो टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम को एक बार भी आलआउट नहीं कर पाई है लेकिन लीमैन ने कहा कि मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में 177 रन की हार के दौरान मेहमान टीम ने अच्छा संघर्ष किया.
श्रृंखला जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई कोच ने की वेस्टइंडीज टीम की तारीफ
मेलबर्न : महज औपचारिकता के तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पूर्व ही श्रृंखला आसानी से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने अंतत: कुछ प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए वेस्टइंडीज की तारीफ की. वेस्टइंडीज की टीम पहले दो टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम को एक बार भी आलआउट नहीं कर पाई है लेकिन […]
लीमैन ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस तरह वापसी की उसमें मैं खुश हूं. दूसरे दिन 90 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद बेशक तीसरे दिन उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की.” वेस्टइंडीज ने होबार्ट में पहला टेस्ट पारी के अंतर से गंवाया था और फिर मंगलवार को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में हार के साथ श्रृंखला भी गंवा दी. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हालांकि कप्तान जेसन होल्डर और पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने अर्धशतक जड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement