28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम में

मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आज यहां घोषित वर्ष की आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में शामिल किया गया है लेकिन पिछले एक साल से 50 ओवरों के प्रारुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को आज यहां घोषित वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. आईसीसी के मुख्य […]

मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आज यहां घोषित वर्ष की आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में शामिल किया गया है लेकिन पिछले एक साल से 50 ओवरों के प्रारुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को आज यहां घोषित वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि कोहली बदकिस्मत रहे कि एलजी आईसीसी वनडे टीम में जगह नहीं बना पाये लेकिन उन्हें अगले साल में जगह मिलनी चाहिए. धौनी को वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

रिचर्डसन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में 2013 की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसे विशेषकर वर्ष की वनडे टीम में नहीं चुना गया. इन टीमों पर इस पर अधिक ध्यान नहीं जाता कि किसे जगह मिली बल्कि इस पर ध्यान रहता है कि कौन टीम में जगह नहीं बना पाया. इसमें एक स्थान के लिये कड़ा मुकाबला होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोहली अगले साल टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो यह आश्चर्यजनक होगा.’’ टीम के चयन के लिये 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच के प्रदर्शन पर गौर किया गया. इस बीच दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 40.52 की औसत से 689 रन बनाये जिसमें दो शतक शामिल हैं. भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धौनी को उम्मीद के अनुरुप कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्होंने लगातार छठे साल इस टीम में जगह बनायी.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आलराउंडर रविदंर जडेजा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों ने वनडे प्रारुप में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिनमें आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी भी शामिल है जिसे इस साल जून में भारत ने जीता था. धौनी को आईसीसी की वर्ष की टेस्ट टीम में चुना गया है. उनके साथी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी इस टीम में जगह दी गयी है जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 12वें खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.

कुक को लगातार तीसरे साल टीम में चुना गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला लगातार चौथे साल टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लगातार छठे वर्ष आर्ठसीसी टेस्ट टीम में चुना गया है. इन टीमों का चयन विशेष तौर पर नियुक्त चयन पैनल ने किया जिसके अध्यक्ष आईसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले थे.

रिचर्डसन ने कहा,‘‘मैं आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुने गये खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. जिनका चयन किया गया है वे अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं. वे इसके हकदार थे. ’’ चयन पैनल के अध्यक्ष कुंबले ने कहा, ‘‘वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का चयन करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. चयन पैनल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लंबी चर्चा की और कई तरह की टीमों पर विचार किया गया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें