कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर यहां राष्ट्रीय अनुकूलन शिविर के दौरान रो पडे और क्रिकेट छोड़ने की पेशकश की जिसके बाद उनका विरोध कर रहे खिलाडियों ने उन्हें माफ कर दिया.
Advertisement
..और रो पड़े आमिर, साथी खिलाडियों ने किया माफ
कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर यहां राष्ट्रीय अनुकूलन शिविर के दौरान रो पडे और क्रिकेट छोड़ने की पेशकश की जिसके बाद उनका विरोध कर रहे खिलाडियों ने उन्हें माफ कर दिया. मोहम्मद हफीज और कप्तान अजहर अली ने आमिर के साथ अभ्यास से इनकार कर दिया था. आमिर ने बाद में मुख्य […]
मोहम्मद हफीज और कप्तान अजहर अली ने आमिर के साथ अभ्यास से इनकार कर दिया था. आमिर ने बाद में मुख्य कोच वकार युनूस और मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद द्वारा बुलाई गई बैठक में खिलाडियों से बात की जिसके बाद खिलाड़ी मान गए.
आमिर ने कहा कि यदि खिलाडियों को लगता है कि वह पाकिस्तान के लिये खेलने के लायक नहीं है तो वह खेल छोड़ सकते हैं. सूत्र ने कहा ,‘‘ यह काफी जज्बाती पल था क्योंकि आमिर को इल्म था कि उनकी वजह से शिविर में काफी तनाव है. वह बैठक के दौरान रो पड़े.
उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, उसके लिये वह शर्मिंदा है और सभी से माफी मांगी.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिये तो वह शिविर छोड़ देंगे.’ सूत्र ने कहा ,‘‘ हफीज भी काफी जज्बाती हो गया और उसे गले लगाकर कहा कि सब कुछ भुला दिया है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement