मुंबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को आज यहां अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ‘‘ उसे (कांबली) को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. ’’ पुलिस ने इस 41 वर्षीय क्रिकेटर को 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया था. उन्होंने कार चलाते हुए छाती में दर्द की शिकायत की थी और पुलिस से मदद मांगी थी. कांबली ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा, ‘‘आप सब की दुआओं के लिये शुक्रिया. मेरा स्वास्थ्य अब पहले से काफी बेहतर है. मैं घर लौट रहा हूं.’’