22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष चावला ने की बचपन की मित्र से शादी

मुरादाबाद : भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला यहां भव्य समारोह में अपनी मित्र अनुभूति चौहान के साथ परिणय सूत्र में बंध गये.एक दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने कल देर रात परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया. इस दौरान पीयूष के उत्तर प्रदेश टीम के साथी भी मौजूद […]

मुरादाबाद : भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला यहां भव्य समारोह में अपनी मित्र अनुभूति चौहान के साथ परिणय सूत्र में बंध गये.एक दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने कल देर रात परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया. इस दौरान पीयूष के उत्तर प्रदेश टीम के साथी भी मौजूद थे.

एमबीए कर चुकी अनुभवी डाक्टर अमर सिंह चौहान की बेटी हैं जो मेरठ में मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.पीयूष के पिता प्रमोद कुमार चावला ने कहा, मेरा बेटा और अनुभूति पिछले कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं. अनुभूति के साथ अब उसका रिश्ता दोस्ती की जगह जीवनसाथी में बदल गया है.विवाह समारोह में भारतीय गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और इरफान पठान के अलावा उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे ने भी शिरकत की.

पूर्व टेस्ट कप्तान और स्थानीय सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था लेकिन वह समारोह में नहीं पहुंचे.पीयूष ने भारत की ओर से तीन टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं. उनके नाम सात टेस्ट और 32 वनडे विकेट दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें