नई दिल्ली : इंटरनेट पर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने वालों की संख्या में आईपीएल छह के दौरान 52 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के दो मैचों को इस दौरान सबसे अधिक दर्शकों ने देखा.
गूगल इंडिया के मीडिया सेल्स प्रमुख प्रवीण शर्मा ने मैचों की वेब स्टरीम करने वाली कंपनी टाइम्स इंटरनेट के साथ संयुक्त बयान में कहा, ‘‘अतीत में हमने देखा था कि :इंटरनेट पर: पहले दो हफ्तों में दर्शकों की संख्या में इजाफा होता है और इसके बाद अंतिम हफ्ते में संख्या बढ़ती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस साल पूरे टूर्नामेंट के दौरान वृद्धि में निरंतरता रही है.’’