22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : शतक से चूके सौरभ, गुजरात मजबूत

* झारखंड की पहली पारी 289 रन पर सिमटी, जसप्रीत बरमाह को पांच विकेट जमशेदपुर : झारखंड के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शतक जमाने से चूक गये. सौरभ ने 91 रन बनाये और झारखंड की पहली पारी 289 रन के स्कोर पर सिमट गयी. […]

* झारखंड की पहली पारी 289 रन पर सिमटी, जसप्रीत बरमाह को पांच विकेट

जमशेदपुर : झारखंड के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शतक जमाने से चूक गये. सौरभ ने 91 रन बनाये और झारखंड की पहली पारी 289 रन के स्कोर पर सिमट गयी. कप्तान शाहबाज नदीम ने 34, सन्नी गुप्ता ने 21 और राहुल शुक्ला 16 रन का योगदान किया. गुजरात ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 168 रन बना लिये थे. सलामी बल्लेबाज समित गोहेल 66 और कप्तान पार्थिव पटेल 75 रन बनाकर अविजित थे. गुजरात अभी झारखंड से 121 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं.

* खाता नहीं खोल सके पप्पू

झारखंड ने गुरुवार के अपने स्कोर पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम को दिन का पहला झटका पप्पू सिंह के रूप में लगा. वह खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें जसप्रीत बरमाह ने पवेलियन की राह दिखायी. इसके बाद सौरभ तिवारी और कप्तान शाहबाज नदीम ने सातवें विकेट की साझेदारी में 42 रन जोड़े. इस साझेदारी में नदीम अधिक आक्रामक रहे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और सात चौके जमाये. नदीम को बरमाह ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया.

सौरभ पहले दिन की तरह ही टिक कर खेलने को तरजीह दे रहे थे लेकिन वह आखिरकार नौ रन से शतक पूरा करने से वंचित रह गये. उन्होंने एआर पटेल की गेंद पर गोहेल को कैच थमाया. सौरभ ने अपनी पारी में 239 गेंदों का सामना किया और सात चौके व एक छक्का जमाया. सन्नी गुप्ता और राहुल शुक्ला ने अपनी संक्षिप्त पारियों के दम पर झारखंड को 289 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें