28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में श्रृंखला जीतने का बेहतरीन मौका गंवाया : ब्रावो

कानपुर: वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों के अनियमित प्रदर्शन के कारण टीम ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर श्रृंखला जीतने का बेहतरीन मौका गंवा दिया.वेस्टइंडीज आज तीसरे और आखिरी वनडे में पांच विकेट से हार गया. इस तरह से उसने श्रृंखला 1-2 से गंवायी. ब्रावो ने मैच के […]

कानपुर: वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों के अनियमित प्रदर्शन के कारण टीम ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर श्रृंखला जीतने का बेहतरीन मौका गंवा दिया.वेस्टइंडीज आज तीसरे और आखिरी वनडे में पांच विकेट से हार गया. इस तरह से उसने श्रृंखला 1-2 से गंवायी.

ब्रावो ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस विकेट पर औसत स्कोर 230 . 235 है लेकिन हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और 260 रन बनाये लेकिन शाम को विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा बन गया था और भारत की बल्लेबाजी मजबूत है और उसे अच्छी शुरुआत मिली. उनके बल्लेबाजों ने हमें हार दिलायी जो श्रेय का हकदार है उसे मिलना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई अवसरों पर गेंदबाजी में हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही जिसका हमें नुकसान हुआ. हमने कई चीजें अच्छी की लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत पाये. हम निराश हैं क्योंकि यह भारत में श्रृंखला जीतने के हमारे पास बेहतरीन मौका था. ’’ आज की हार के साथ वेस्टइंडीज का भारत दौरा भी समाप्त हो गया. उसने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में करारी हार झेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें