17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे वनडे के टिकट बैंक में होंगे उपलब्‍ध

कानपुर : ग्रीन पार्क पर 27 नवंबर को होने वाले भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये टिकट 25 और 26 नवंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की पांच शाखाओं के जरिये बिकेंगे. इस मैच के लिये सबसे कम मूल्य का टिकट सौ रुपये का स्टूडेंट गैलरी का होगा तथा […]

कानपुर : ग्रीन पार्क पर 27 नवंबर को होने वाले भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये टिकट 25 और 26 नवंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की पांच शाखाओं के जरिये बिकेंगे.

इस मैच के लिये सबसे कम मूल्य का टिकट सौ रुपये का स्टूडेंट गैलरी का होगा तथा सबसे महंगा टिकट पांच हजार रुपया रखा गया है. इसके अतिरिक्त 35 वीआईपी बाक्स है जिसका मूल्य तीन से पांच लाख रुपया है.

एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक स्टेट बैंक की पांच शाखाओं माल रोड ब्रांच, मोतीझील ब्रांच, लखनपुर ब्रांच, लाल बंगला ब्रांच और गौशाला ब्रांच से टिकट मिलेंगे. प्रत्येक व्यक्ति को केवल दो टिकट मिलेंगे और इसके लिये उसे अपना आई डी भी दिखाना पड़ेगा. जबकि स्टूडेंट गैलरी के लिये प्रत्येक स्टूडेंट को अपना स्कूल का आई डी कार्ड दिखाना होगा. इन बैंको के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.

एडीएम सिटी के अनुसार प्रत्येक दर्शक को मैच समाप्ति तक अपने पास टिकट रखना होगा क्योंकि प्रशासन के लोग कभी भी टिकट की जांच पड़ताल कर सकते है. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 नवंबर की शाम कानपुर पहुंच जायेंगी जहां वह शाम को होटल में आराम करेंगी. 26 नवंबर को सुबह के सत्र में पहले भारतीय टीम नेट अभ्यास करेंगी और शाम के सत्र में वेस्टइंडीज की टीम अम्यास करेंगी. टीमों के अभ्यास के दौरान आम जनता का ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रवेश वजिर्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें