कोच्चि : वेस्टइंडीज को आज तब करारा झटका लगा जब उसके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हो गये.गेल के बायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. उनकी जांच करने वाले चिकित्सकों नेकहा कि उन्हें इस चोट से उबरने में दो से चार सप्ताह का समय लगेगा जिसका मतलब है कि उनका तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है.
गेल वेस्टइंडीज की पारी की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गये थे. उन्होंने रन आउट से बचने के लिये डाइव लगायी जिससे वह चोटिल हो गये. उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया. उन्हें तुरंत ही मेडिकल ट्रस्ट हास्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में एमआरआई स्कैन से पता चला कि उनके बायें पांव के घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वहां रक्त को छोटा थक्का भी जम गया है. आर्थोपेडिक सजर्न बिपिन थेरुविल ने कहा, ‘‘इस चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह का समय लगेगा. ’’