नयी दिल्ली: रिकाडरें के बादशाह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से विदा लेते हुए टीवी रेटिंग में भी एक नया रिकार्ड जोड़ गये. वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच की टीवी रेटिंग ने पिछले आठ साल के रिकार्ड तोड़े हैं. इस श्रृंखला के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के […]
नयी दिल्ली: रिकाडरें के बादशाह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से विदा लेते हुए टीवी रेटिंग में भी एक नया रिकार्ड जोड़ गये. वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच की टीवी रेटिंग ने पिछले आठ साल के रिकार्ड तोड़े हैं.
इस श्रृंखला के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के अनुसार इस मैच की औसत टीवीटी 1739 रही जो 2005 के बाद सर्वाधिक है.वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी1 पर अंग्रेजी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिन्दी में प्रसारण किया गया था.स्टार इंडिया के स्पोर्ट्स बिजनेस के प्रमुख नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘‘हम रेटिंग से उत्साहित हैं. हमें खुशी है कि इस स्टार बल्लेबाज की विदाई श्रृंखला का प्रसारण हमारे नेटवर्क ने किया. हम उन्हें शानदार विदाई देना चाहते थे. मुझे खुशी है कि क्रिकेट प्रशंसकों ने हमारे प्रयासों को सराहा. ’’