नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में कथित सट्टेबाज चंद्रेश जैन उर्फ जूपिटर के खिलाफ आईपीएल के खिलाफ आज यहां की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया. इस आरोपी के बारे में दावा किया जाता है कि उसका सम्पर्क माफिया दाउद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील से है.
दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के समक्ष दायर एक हजार पृष्ठों के पूरक आरोपपत्र में जैन और सलमान उर्फ मास्टर के बीच हुई टैप बातचीत का उल्लेख किया है. सलमान के बारे में कहा जाता है कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े व्यक्तियों में से एक है.
पुलिस ने अपने पूरक आरोपपत्र में जैन के अलावा 39 आरोपियों के नाम दिये हैं जिन्हें मामले में पहले भी आरोपित किया गया था. पुलिस ने पहला आरोपपत्र दायर होने के बाद गिरफ्तार जैन की भूमिका की जानकारी देते हुए कहा कि वह ‘‘वह अंडरवर्ल्ड संवाहकों और इस मामले के वांछित सलमान उर्फ मास्टर से नजदीकी तौर पर जुड़ा हुआ था.’’ जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मकोका के तहत अपराधों के लिए आरोपपत्र दायर किया गया है.