मुंबई : सचिन तेंडुलकर यह जानते थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में यह उनकी आखिरी पारी थी, लेकिन वह खेल के प्रति इतने जुनूनी हैं कि उन्होंने इसके बावजूद अपने उस शॉट का आकलन किया, जिस पर वह आउट हुए थे.
सचिन के भाई अजीत तेंडुलकर ने मराठी न्यूज चैनल में इस महान बल्लेबाज के हवाले से कहा, मैंने जितनी उम्मीद की थी, गेंद उससे थोड़ा ज्यादा उछाल पर थी. मैं अतिरिक्त उछाल का आकलन नहीं कर पाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में समाप्त दूसरे और अंतिम टेस्ट में तेंडुलकर के आउट होने के बाद हमेशा की तरह होनेवाली बातचीत की पुष्टि करते हुए अजीत ने कहा, मैंने उसे बताया कि वह शानदार खेला और वह अपनी शैली में आराम से खेल रहा था, लेकिन बल्ले पर गेंद छुआकर स्लिप में कैच से बचा जा सकता था.
दूसरे दिन के खेल के बाद अपने भाई के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान सचिन ने कहा कि वह उछाल का ठीक तरह से अंदाज नहीं लगा पाने के कारण आउट हुए, जिससे उनके लाखों प्रशंसक निराश हो गये, जो उनके कैरियर का अंत का 101वें शतक से देखना चाहते थे.