नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक ने आज फिरोजशाह कोटला की पिच की तारीफ करते हुए उसे बेहतरीन करार दिया जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा. मोहाली, नागपुर और बेंगुलुरु के विकेटों की पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टेस्ट मैच कोटला में खेला जा रहा है. पोलाक ने कहा, ‘‘चौथे टेस्ट मैच का पहले दिन मनोरंजक रहा. पिच शानदार है. इससे बल्लेबाजों को भी थोडी मदद मिल रही है. वे कुछ रन बना सकते हैं. गेंद बल्ले पर आ रही और वे बाउंड्री लगा सकते हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘पिच से डेन पीएट (दक्षिण अफ्रीकी आफ स्पिनर) को भी काफी मदद मिली.
जहां तक मैच की बात है तो भारत के लिये यह महत्वपूर्ण है कि अंजिक्य रहाणे देर तक टिके रहें और उसकी टीम अधिक से अधिक बल्लेबाजी करे. क्या रहाणे इस श्रृंखला में शतक जड़ने वाला पहला बल्लेबाज बनेगा, इसके लिये हमें इंतजार करना होगा. ”