कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला अभी तय नहीं है. खान ने लाहौर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अब मामला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है और वह श्रृंखला के लिये मंजूरी देंगे.”
खान ने स्वीकार किया कि अब समय कम बचा है. उन्होंने कहा ,‘‘ हम श्रृंखला के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अब इस पर भारतीय बोर्ड को सोचना है.” पीसीबी और बीसीसीआई श्रीलंका में संक्षिप्त श्रृंखला के आयोजन पर सैद्धांतिक तौर पर राजी हो गए थे जिसे पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला समझा जाता. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने श्रृंखला के लिये मंजूरी दे दी लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि उन्हें सरकार से मंजूरी का इंतजार है.