संयुक्त राष्ट्र : भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के संन्यास पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भी प्रतिक्रिया की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के कार्यवाहक प्रवक्ता फरहान हक से पूछा गया कि क्या यूएन महासचिव के तेंदुलकर के संन्यास पर कोई विचार है, उन्होंने कहा, हम सबको उनकी कमी खलेगी. हक ने कहा कि इस 40 वर्षीय खेल हस्ती का संन्यास इस महान क्रिकेटर के लिये बहुत बड़ा दिन है.
तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. यह उनका 200वां टेस्ट मैच भी है. हक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख तेंदुलकर के संन्यास के बारे में कितना जानते हैं लेकिन मैं निश्चित रुप से इससे वाकिफ हूं.