मुंबई : फिल्म जगत के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान ने भी कल सचिन तेंदुलकर का विदाई मैच का लुफ्त लिया, साथ ही आमिर ने कमेंट्रीभी की.
आमिर इस मैच को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते द शायद इसी लिए वे गुरूवार को सुबह आमिर खान भी सचिन को विदाई देने पहुंचे. भारतीय टीम की ओर से आमिर का पूरा सम्मान किया गया और उन्हें सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की गई एक टीशर्ट भेंट की गई.
आज भी आमिर के आने कि पूरी पूरी सम्भावना है. इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में काई दिग्गज हस्तियां जो उन्हें मान सम्मान बक्शते है, शिर्कत करेंगे. आज उनपर पूरी दुनिया कि नज़रें टिकी है. क्या आज जाते जाते सचिन अपने फैन्स को खुश कर पायेंगे? क्या आज सचिन वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगा पायेंगे? ये देख्न दिलचस्प रहेगा.