22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की जीत के साथ सचिन ने क्रिकेट को कहा, अलविदा

विदाई संबोधन में सचिन ने कहा, बहुत भावुक हूं शुक्रिया सचिन के प्रशंसक सुधीर चौधरी से रिलायंस लाइफ ने करार किया क्रिकेट के बिना सचिन के बारे में सोचना मुश्किल : अंजलि तेंदुलकर मुंबई : चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को जज्बातों से भरे उनके विदाई मैच में शानदार जीत का तोहफा देते हुए भारत ने […]

विदाई संबोधन में सचिन ने कहा, बहुत भावुक हूं शुक्रिया

क्रिकेट के बिना सचिन के बारे में सोचना मुश्किल : अंजलि तेंदुलकर

मुंबई : चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को जज्बातों से भरे उनके विदाई मैच में शानदार जीत का तोहफा देते हुए भारत ने शनिवार को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रन से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली. आंखों में आंसू लिये तेंडुलकर ने जब मैदान छोड़ा, तो जज्बात का तूफान उमड़ पड़ा.

साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने खड़े होकर इस चैंपियन का अभिवादन किया, जिसने 24 साल के सुनहरे कैरियर को शनिवार को अलविदा कह दिया. तीन विकेट पर 43 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 187 रन पर आउट हो गयी. प्रज्ञान ओझा ने 10 विकेट चटकाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि रोहित शर्मा मैन ऑफ द सीरीज बने. इसके साथ ही दुनिया के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने घरेलू दर्शकों के सामने खेल को अलविदा कह दिया.

* हर गेंद पर बजी तालियां

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आठवां विकेट गिरने के बाद तेंडुलकर को गेंदबाजी का मौका भी दिया. उनकी हर गेंद का दर्शकों ने तालियां बजा कर स्वागत किया. वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट गिरने के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों ने तेंडुलकर को सोवेनियर स्टंप भेंट किया और एक के बाद एक उनके गले लगे.

* सस्ते में निबटे कैरेबियाई

सुबह अश्विन के एक ओवर में गेल ने तीन चौके लगाये थे. मलरेन सैमुअल्स (11) को ओझा ने रवाना किया. गेल को भी इसी गेंदबाज ने पवेलियन भेजा और धौनी ने विकेट के पीछे बेहतरीन कैच लपका. पांच विकेट 87 रन पर गिरने के बाद लग रहा था कि मैच लंच से पहले ही खत्म हो जायेगा. नरसिंह देवनारायण (00) ओझा को रिटर्न कैच देकर लौटे. अपना 150वां टेस्ट खेल रहे चंद्रपाल ने दिनेश रामदीन (53) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े. अश्विन ने चंद्रपाल (41) को आउट किया. कप्तान डेरेन सैमी बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के बावजूद कोई कमाल नहीं कर सके और एक रन बना कर आउट हो गये.

* अब नहीं सतायेगा सचिन से सामना का भय : सैमी

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि क्रिकेट को सचिन तेंडुलकर की बेहद कमी खलेगी. साथ ही, यह विरोधी टीमों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें अब क्रिकेट मैदान पर आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज का सामना करने का डर नहीं सतायेगा. सैमी ने दो टेस्ट की सीरीज में भारत के हाथों 2-0 की शिकस्त के बाद कहा, उन्होंने क्रिकेट जगत को जो दिया है, वह बेजोड़ है. महान खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं.

* भारत ही नहीं, पूरी दुनिया सचिन के संन्यास से निराश है. मुझे नहीं पता कि अगले टेस्ट में सचिन के बिना भारत का ड्रेसिंग रूम कैसा होगा. उन्होंने कहा, विरोधी टीमें खुश होंगी कि उन्हें अब सचिन के खिलाफ नहीं खेलना होगा. क्रिकेट का एक दूत अब मैदान पर नहीं खेलेगा.

उन्होंने, तेंडुलकर ऑलराउंडर और बेजोड़ खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले 24 साल में खेल के लिए जो किया है, उसे आप एक विरोधी के रूप में जानते हैं. जब आप सचिन के बारे में सुनते हैं, तो आपका मनोबल टूट जाता है. टीम के साथी के रूप में आप बेहद खुश रहेंगे कि आप उनकी ही टीम में हैं. विश्व क्रिकेट में आप किसी भी टीम का समर्थन करें, लेकिन जब भी सचिन खेलेंगे, तो आप मैच देखेंगे ही. सैमी ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उनका बेहद सम्मान करते हैं.

* खेल जगत ने किया स्वागत

भारत की शान सचिन तेंडुलकर के शनिवार को 24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर को अलविदा कहने के बाद खेल जगत ने सरकार के भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले का स्वागत किया. यह सम्मान मिलने पर खेल जगत की हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया जाहिर की.

– यह शानदार है कि एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. वे इस सम्मान के हकदार हैं.

बाईचुंग भूटिया, पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान

– मैं बहुत खुश हूं. सचिन को भारत रत्न पर बधाई देना चाहूंगा. सरकार ने सही समय पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा है, जब वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. मैं इस फैसले से खुश हूं और इससे अन्य खिलाड़ियों के लिये भी दरवाजा खुलेगा.

सुशील कुमार, भारतीय पहलवान

– भारत रत्न तेंडुलकर के लिए बिलकुल सही विदाई तोहफा है. उन्होंने कहा कि सचिन को बहुत-बहुत बधाई. भारत रत्न के लिए खिलाड़ी पहचानने के लिए सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया.

धनराज पिल्लै, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान

– मैं सचिन को बधाई देता हूं. वह भारत रत्न का हकदार हैं. वह आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा.

बलवीर सिंह सीनियर, महान हॉकी खिलाड़ी

– मैं यह जान कर रोमांचित हैं कि तेंडुलकर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह बड़े सम्मान की बात है कि किसी खिलाड़ी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया और यह महान बल्लेबाज इसका हकदार है.

अभिनव बिंद्रा, भारतीय निशानेबाज

– यह ऐतिहासिक लम्हा है. सचिन ने दशकों से अपनी बेहतरीन उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है. भारत रत्न मिलने के लिए उन्हें ढेरों बधाइयां.’

संजय पटेल, बीसीसीआइ सचिव

– वह इसका हकदार है. अंतत: एक खिलाड़ी को यह पुरस्कार मिला. इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के लिए रास्ता खुल जायेगा, जो देश को गौरवान्वित करने के साथ अपने प्रयासों के लिए सर्वोच्च मान्यता की उम्मीद कर सकते हैं.’

मिल्खा सिंह, महान भारतीय धावक

– भारत रत्न मिलने के लिए महान क्रिकेटर को बधाई और सरकार को शुक्रिया. सचिन इस सम्मान के हकदार थे. उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए था.

अशोक कुमार, महान हॉकी खिलाड़ी के पुत्र

– मैं सचिन को भारत रत्न के लिए बधाई देता हूं. मुझे लगता है कि ध्यानचंद को यह सम्मान दिया जाना चाहिए. सरकार को सचिन के साथ उन्हें यह पुरस्कार देना चाहिए.

गुरबख्श सिंह, हॉकी खिलाड़ी

..और धोनी ने सचिन से कहा, मैं आपको देख कर सीखता रहूंगा

महेंद्र सिंह धोनी की खुशी का उस वक्त ठिकाना न रहा, जब उन्हें सचिन के ऑटोग्राफ के साथ एक डिजिटल तसवीर मिली. तसवीर मिलते ही धौनी ने तुरंत ट्वीट किया और सचिन को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, ‘सचिन आप एक महान व्यक्तित्व हैं, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रि या. मैं हमेशा आपको देख कर सीखता रहूंगा.’ सचिन के संदेश के साथ ऑटोग्राफवाली तसवीर बीसीसीआइ उनके फैंस को दे रही है. सचिन के आखिरी टेस्ट में उतरने के साथ उनके लिए शुभकामना संदेशों का सिलिसला शुरू हो गया है. राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने मास्टर ब्लास्टर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें