कराची: आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने आज दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक उनकी फार्म और फिटनेस साथ देंगे तब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अंतरिम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के साथ बैठक के बाद लाहौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिंबाब्वे में और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में टेस्ट और वनडे में निराशाजनक नतीजों के बावजूद मेरा संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैं स्वयं और टीम के साथ न्याय करता रहूंगा तब तक खेलता रहूंगा.’’
मिसबाह ने पीसीबी के संचालन बोर्ड के सदस्य शकील शेख की इस टिप्पणी का भी धैर्यपूर्ण जवाब दिया कि आप तब क्या उम्मीद करोगे जबकि शेरों की टीम की कमान गीदढ़ के हाथ में होगी.