मुंबई: संन्यास ले रहे सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करने का दौरान जारी है और अब मुंबई क्रिकेट संघ ने इस महान बल्लेबाज को उनके 200वें और अंतिम टेस्ट से पूर्व सम्मानित करते हुए कई बड़े राजनेताओं की मौजूदगी में अपने कांदीवली मैदान का नाम उनके नाम पर रखा. वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से पूर्व एमसीए ने 40 बरस के तेंदुलकर को सम्मानित किया.
टीम के अपने साथियों और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ियों की मौजूदगी में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तेंदुलकर का स्वागत किया जिन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इस शाम की ही नहीं बल्कि पिछले 24 साल की सराहना करता हूं.’’ उन्होंने मैदान को सचिन तेंदुलकर जिमखाना क्लब नाम दिए जाने के संदर्भ में कहा, ‘‘(एमसीए) क्लब के प्रवेश पर अपना नाम पढ़कर मैं विशेष महसूस कर रहा था. यह अच्छा अहसास है क्योंकि मैं इसका आदी नहीं हूं. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. यह बेहतरीन अनुभव है. इसके लिए मैं एमसीए को धन्यवाद देता हूं.’’तेंदुलकर ने इस मौके पर एमसीए का आभार भी जताया जिसने उन्हें उस समय हमेशा सुविधाएं मुहैया कराई जब उन्होंने मांग की.
अंसारी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए बातचीत प्रासंगिक होनी चाहिए. हम इन दोनों महाद्वीपों और विश्वभर में राजनीतिक . सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक संरचनाओं में महत्वपूर्ण विकास के गवाह बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसलिए, एशिया यूरोप साङोदारी का रणनीतिक महत्व स्पष्ट है. मेरा मानना है कि हमें ज्यादा तत्परता की समझ के साथ एएसईएम की क्षमता पर आशा के साथ गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इसे सिर्फ राजनीतिक वार्ता के मंच से आगे इसे सदस्य देशों के लोगों तक ले जाने तथा आर्थिक सहयोगियों एवं सिविल सोसायटी के बीच विस्तृत हिस्सेदारी तैयार करने का प्रयास करना चाहिए.