कोलकाता : पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा को एक शानदार बल्लेबाज बनाने का सारा श्रेय महेन्द्र सिंह धौनी को जाता है.गांगुली ने कहा, ‘‘उसने रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी बना दिया. किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कोई टेस्ट खेले बिना 100 एकदिवसीय मैच नहीं खेले होंगे. उसे मौका नहीं मिला होता. हम अब कह रहे हैं कि शर्मा कितना अच्छा खिलाड़ी है. उसके पास क्षमता है. आपको धौनी को श्रेय देना होगा. पहले खिलाड़ी आते और चले जाते थे क्योंकि अवसर और भरोसे की कमी होती थी.’’ अपनी कप्तानी की चर्चा करते हुए गांगुली ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह उससे संतुष्ट हैं.
शर्मा के बारे में कहा जाता था कि वह अपनी पूरी संभावनाओं को सामने नहीं ला पा रहा था. लेकिन उसने अब एक दिवसीय मैचों में सलामी बल्लेबाज के रुप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. शर्मा के खेल जीवन को एक नई दिशा तब मिली जब धौनी ने उसके साथ एक नया प्रयोग किया और उसे सलामी बल्लेबाज बनाया.