नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय के दिल्ली नगर निगम को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के लिये आज अस्थाई कब्जा प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने के फैसले से राहत महसूस करते हुए डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट के मामले को देखने के लिये न्यायाधीश मुकुल मुदगल को नियुक्त किये जाने का स्वागत किया है.
Advertisement
दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले से राहत : चौहान
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय के दिल्ली नगर निगम को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के लिये आज अस्थाई कब्जा प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने के फैसले से राहत महसूस करते हुए डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट के मामले को देखने […]
डीडीसीए को कल बीसीसीआई से समय सीमा से एक दिन ज्यादा का जीवनदान मिला था ताकि वे चौथे टेस्ट मैच के आयोजन की स्वीकृति के लिये सभी जरुरी स्वीकृति ले सकें. राज्य संघ ने इसके बाद उच्च न्यायालय से दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस मामले में अस्थाई कब्जा प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने की अपील की थी. चौहान ने न्यायापालिका को धन्यवाद देते हुए कहा,‘‘ हमने टेस्ट मैच की मेजबानी के मामले में आज बडी बाधा पार ली है और हम राहत महसूस कर रहे हैं.
हम न्यायाधीश मुदगल का स्वागत करते हैं जिनकी देखरेख में इस टेस्ट का आयोजन होना है. ” राज्य सरकार द्वारा डीडीसीए पर 24.45 करोड़ रुपये के मनोरंजन कर की मांग के बारे में पूर्व क्रिकेटर चौहान ने कहा कि इस पर कल चर्चा की जाएगी और उम्मीद है सब ठीक होगा. मनोरंजन कर के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे हैं लेकिन यह जायज होना चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement