कोलकाता : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद से रिवर्स स्विंग की काबिलियत से प्रभावित किया और पदार्पण टेस्ट में उसकी सफलता का राज सटीक लाइन एवं लेंथ है. शमी ने मैच में नौ विकेट हासिल किये जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का आगाज टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 168 रन पर समेटकर पारी और 51 रन से जीत दर्ज की.
धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अनुशासित गेंदबाजी थी, जिससे हमें काफी मदद मिली. शमी शानदार था, उसने जिस लाइन में गेंदबाजी की, मुङो लगता है कि ज्यादातर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिली थी लेकिन उसने सही लाइन एवं लेंथ हासिल की, यही अहम थी. मुङो लगता है कि यही कारण है उसे मैच में नौ विकेट मिले. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दबदबा बनाना चाहते हो तो आपको थोड़ी रफ्तार चाहिए होती है. उसकी ‘सीम पोजीशन’ काफी अच्छी है, जिसका मतलब है कि वह दायें हाथ के बल्लेबाजों को भी ‘रिवर्स अवे’ कर सकता है. ऐसे विकेट पर जहां ज्यादा उछाल है, वह दोनों तरीकों से गेंद को मूव कर सकता है.’’