27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्चतम न्यायालय का पैनल श्रीसंत से करेगा बात

मुंबई : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच कर रही उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति 15 नवंबर से यहां शुरु होने वाली तीन दिवसीय बैठक में प्रतिबंधित तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और कुछ अन्य से बात करेगी जिसमें कमेंटेटर हर्षा भोगले भी शामिल हैं.पंजाब और हरियाणा […]

मुंबई : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच कर रही उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति 15 नवंबर से यहां शुरु होने वाली तीन दिवसीय बैठक में प्रतिबंधित तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और कुछ अन्य से बात करेगी जिसमें कमेंटेटर हर्षा भोगले भी शामिल हैं.पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायायल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली समिति ने यहां पांच और छह नवंबर को मुलाकात की जिसमें उसने मुंबई अपराध शाखा के शीर्ष अधिकारियों और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी से बातचीत की.

समिति के सचिव वी सिंघानिया ने बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘समिति ने पांच और छह नवंबर 2013 को मुंबई में बैठक की और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अध्यक्ष रवि सवानी से पांच नवंबर से बातचीत की. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने फिर मुंबई की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय और उनकी टीम से बात की. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘समिति फिर सात और आठ दिसंबर को मुंबई पुलिस से बातचीत करेगी. ’’ फिर श्रीसंत, आईपीएल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिरायू अमीन, राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और अभिनेता विंदु दारा सिंह से बात करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें