चेन्नई: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धमाल के बाद गेंदबाजों के कमाल से चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल छह में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स पर 33 रन की आसान जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया.
सुपरकिंग्स ने धोनी (35 गेंद में नाबाद 58) की तूफानी पारी की मदद से चार विकेट पर 168 रन बनाने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट पर 135 रन के स्कोर पर रोक दिया. डेयरडेविल्स की ओर से कप्तान डेविड वार्नर (44) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए.
चेन्नई की ओर से एल्बी मोर्कल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 19, 19 और 22 रन देकर दो दो विकेट चटकाए. इस जीत से चेन्नई की टीम 15 मैच में 11 जीत से 22 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम को विरोधी के मैदान पर आईपीएल छह में अपने छठे मैच में छठी शिकस्त ङोलनी पड़ी जिससे उसके 14 मैचों में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं.
दिन के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की शिकस्त के साथ प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर चुके सुपरकिंग्स की निगाहें अब शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने पर टिकी है क्योंकि ऐसे में उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके मिलेंगे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने पहले ओवर में ही वीरेंद्र सहवाग (00) का विकेट गंवा दिया जो मोहित की बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (16) ने मोहित पर चौका और फिर छक्का मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को स्लाग स्वीप करने की कोशिश में जेसन होल्डर के हाथों लपके गए.
योहान बोथा (20 गेंद में 23 रन) ने होल्डर के अलग अलग ओवरों में तीन चौके और एक छक्का मारा लेकिन अश्विन ने पारी की अपनी तीसरी गेंद पर उन्हें इसी तेज गेंदबाज के हाथों कैच करा दिया. मोर्कल ने धीरज जाधव (02) को धोनी जबकि बेन रोहरर (04) को अश्विन के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर 10वें ओवर में पांच विकेट पर 63 रन किया.कप्तान वार्नर ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने होल्डर पर दो चौके मारने के बाद मोर्कल पर छक्का भी जड़ा. उन्होंने रीलोफ वान डेर मर्व (16 गेंद में 14 रन) के साथ छठे विकेट के लिए सर्वाधिक 39 रन जोड़े. अश्विन ने वान डेर मर्व को पवेलियन भेजकर इस साङोदारी को तोड़ा.दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 66 रन की जरुरत थी और मोर्कल ने ऐसे में वार्नर को बाउंड्री पर मुरली विजय के हाथों कैच कराके मेहमान टीम की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. वार्नर ने 37 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा.ब्रावो ने इरफान पठान (04) और आशीष नेहरा (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. इससे पहले धोनी ने 35 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र जडेजा (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 12) के साथ पांचवें विकेट के लिए तीन ओवर में 37 रन की अटूट साङोदारी की.सुपरकिंग्स को विजय (31) और माइक हसी (26) ने पहले विकेट के लिए 7 . 2 ओवर में 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की.