33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने कहा, क्लार्क से ईर्ष्‍या करता था पोंटिंग

मेलबर्न : अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जब अपनी आत्मकथा में अपने उत्तराधिकारी माइकल क्लार्क की आलोचना की तो तब वह ईर्ष्‍या से प्रेरित थे. एशेज से पहले वार्न ने एलिस्टेयर कुक की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि इंग्लैंड के कप्तान […]

मेलबर्न : अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जब अपनी आत्मकथा में अपने उत्तराधिकारी माइकल क्लार्क की आलोचना की तो तब वह ईर्ष्‍या से प्रेरित थे.

एशेज से पहले वार्न ने एलिस्टेयर कुक की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि इंग्लैंड के कप्तान को इस महीने के आखिर में शुरु होने वाली श्रृंखला में जीत दर्ज करने के लिये अधिक कल्पनाशील होने की जरुरत है.पोंटिंग ने अपनी किताब एट द क्लोज आफ प्ले में लिखा है कि वह तब निराश थे जब क्लार्क उप कप्तान रहते हुए अधिक योगदान नहीं दे रहे थे. उनका मानना था कि क्लार्क ड्रेसिंग रुम के माहौल में खुद को नहीं ढाल पा रहे थे.

वार्न ने हालांकि स्काई स्पोर्ट्स के एशेज कवरेज के लिये इंग्लैंड के पत्रकार के साथ बातचीत के दौरान अपने सबसे अच्छे दोस्त क्लार्क का बचाव किया. वार्न ने कहा, मैं रिकी के बार में कुछ भी गलत नहीं कहना चाहता हूं.

मैं जानता हूं कि आस्ट्रेलियाई इतिहास में तीन एशेज श्रृंखला हारने वाला एकमात्र कप्तान होने के कारण वह खुद ही बहुत आहत था. उन्होंने कहा, इसलिए मेरा रिकी के प्रति कोई दुराग्रह नहीं क्योंकि वह अच्छा इंसान है और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है. लेकिन पप (क्लार्क) के बारे में उसने जो कुछ लिखा वह ईर्ष्‍यावश था क्योंकि पप बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और रिकी अपने करियर के अवसान पर था. वह अधिक रन नही बना पा रहा था और पिछले कुछ वर्षों से केवल टीम का हिस्सा बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें