मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखला पर अनिश्चितता के बादल छाए होने के बावजूद अब तक इस श्रृंखला के आयोजन की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है.
Advertisement
भारत-पाक श्रृंखला की संभावना बरकरार
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखला पर अनिश्चितता के बादल छाए होने के बावजूद अब तक इस श्रृंखला के आयोजन की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है. यह पूछने पर कि क्या बोर्ड दिसंबर में श्रृंखला की योजना बना रहा है क्योंकि इस समय […]
यह पूछने पर कि क्या बोर्ड दिसंबर में श्रृंखला की योजना बना रहा है क्योंकि इस समय भारतीय टीम को कोई मैच नहीं खेलने है, बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि सब कुछ पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला को लेकर होने वाले फैसले पर निर्भर करेगा.
मनोहर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का क्या होता है उसके आधार पर हमें फैसला करना होगा.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला का अंत सात दिसंबर को होगा और उसके जनवरी में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम है. इससे बीसीसीआई को कुछ समय मिल सकता है जहां वह एक अन्य घरेलू श्रृंखला का आयोजन कर सकता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को भारत की मेजबानी करनी है लेकिन शिव सेना के विरोध के कारण इस मुद्दे पर मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच होने वाली बातचीत नहीं हो पाई. मनोहर ने बीसीसीआई की 86वीं वार्षिक आम बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रृंखला का आयोजन भारत सरकार से स्वीकृति मिलने पर भी निर्भर करेगा.
मनोहर ने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सरकार की स्वीकृति की जरुरत पडेगी और बोर्ड का फैसला सरकार के रुख पर निर्भर करेगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement