मुंबई : मौजूदा वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की विदाई सीरीज के तौर पर खेले जाने वाले इन मैचों के लिए रोहित शर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है.
छब्बीस वर्षी शर्मा वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और 107 वनडे खेल चुके हैं. उन्हें लगातार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह बल्लेबाजी लाइन अप में शामिल होने वाले नये खिलाड़ी हैं. पहला टेस्ट कोलकाता में छह से 10 नवंबर जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में 14 से 18 नवंबर तक खेला जायेगा. सीनियर गेंदबाज जहीर खान, बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, ऑल राउंडर युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की अनदेखी की गयी है.
टीम में सुरेश रैना को भी जगह नहीं मिली है. तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में बुलाया गया है. इशांत को मौजूदा वनडे सीरीज के पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी थी. फिर भी वह टीम में शामिल हैं, यह हैरान करने वाला फैसला है. वहीं जहीर ने मुंबई के रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में पांच विकेट झटककर खुद के चयन के लिये दावेदारी पेश की थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इशांत को ही कायम रखने का फैसला किया है. 35 वर्षीय जहीर फिटनेस और खराब फार्म के कारण पिछले साल दिसंबर से टेस्ट टीम से बाहर हैं.
* चोट के कारण जडेजा बाहर
ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को कंधे में खिंचाव के कारण बाहर करने पर बाध्य होना पड़ा. बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने चयन समिति की बैठक के बाद बयान में कहा, रवींद्र जडेजा के कंधे में खिंचाव है. टीम के फिजियो ने सतर्कता बरतते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद उन्हें दो हफ्ते के आराम की सलाह दी है.
उमेश यादव को वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज के बाद आराम दिया गया था, उन्होंने टीम में वापसी की है. युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में स्थान मिला है. हरभजन ने तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब के शुरुआती रणजी मैच में नौ विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी की गयी.
* टीम इस प्रकार है
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्र, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणो, उमेश यादव, शमी अहमद और इशांत शर्मा.