नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो और आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने आज मानत दे दी क्योंकि इसी मामले में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर- एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदोलिया तथा 24 अन्य पहले से ही जमानत पर हैं.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश कुमार शर्मा ने सट्टेबाजों-फिरोज फरीद अंसारी और चंद्रेश जैन उर्फ जुपीटर को जमानत पर रिहा कर दिया. उन्हें एक लाख रुपयेके निजी मुचलके और उतनी ही राशि का जमानती देने का निर्देश दिया. अदालत ने दोनों को अपने पासपोर्ट जमा करने और दिल्ली छोड़कर बाहर नहीं जाने का भी निर्देश दिया.
अदालत ने चंद्रेश को 18 नवंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है क्योंकि पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने तब चंद्रेश को गिरफ्तार किया गया जब वह पहले ही 30 जुलाई को इस मामले में अपना पहला आरोपपत्र दायर कर चुकी थी.