मुंबई : टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज और मोस्ट एलेजिबल बैचलर युवराज सिंह अब हरभजन सिंहृ,सुरेश रैना और रोहित शर्मा के पीछे-पीछे चलने का मन बना लिया है. बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे युवराज इन दिनों फिर चर्चा में हैं. चर्चा में अपने खेल को लेकर या उनकी टीम में वापसी को […]
मुंबई : टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज और मोस्ट एलेजिबल बैचलर युवराज सिंह अब हरभजन सिंहृ,सुरेश रैना और रोहित शर्मा के पीछे-पीछे चलने का मन बना लिया है. बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे युवराज इन दिनों फिर चर्चा में हैं.
चर्चा में अपने खेल को लेकर या उनकी टीम में वापसी को लेकर नहीं, बल्कि उनकी शादी को लेकर हैं. दरअसल युवराज सिंह अपनी प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके आधार पर यह संभावना है कि दोनों अगल साल फरवरी में शादी करने वाले हैं.
गौरतबल हो कि युवराज सिंह और हेजल कीच को लेकर कई दिनों से मीडिया में खबरें सुर्खियों में है. हाल में ही विवाह बंधन में बंधने वाले हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी में भी दोनों को एक साथ देखा गया था. इससे पहले लंदन एयरपोर्ट में उन्हें एकसाथ देखा गया था. युवी और हेजल वहां छुट्टियां मनाने गये थे.
ज्ञात हो कि युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच को कई सालों से डेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि हेजल कीच बॉडीगार्ड में सलमान खान और करीना कपूर के साथ नजर आयी थीं. साथ ही उन्हें आइटम सांग के लिए भी याद किया जाता है. हालांकि ना तो युवराज सिंह ने और ना ही हेजल ने अपने रिश्तों के बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है. लेकिन इनकी चुप्पी अफवाहों को हवा दे रही है.
गौरतलब है कि युवराज सिंह 34 साल के हो गये हैं. लेकिन सिक्सर किंग को अभी तक कोई लड़की बोल्ड नहीं कर पायी है. हालांकि उनके इश्क के चर्चे किम शर्मा और असिन के साथ भी सुने गये हैं. लेकिन अभी तक युवराज सिंह ने अपने किसी संबंध को स्वीकार नहीं किया है. 2011 विश्वकप के हीरो युवराज सिंह कैंसर से उबरे हैं और जिंदगी की जंग में काफी मुशि्कल हालात का सामना किया है.