न्यूयार्क : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि क्रिकेट भले ही दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल हो लेकिन इसे वैश्विक खेल बनाने के लिए आईसीसी विश्व कप में अधिक देशों के खेलने की जरुरत है. तीन शहरों में होने वाली संन्यास ले चुके दिग्गज क्रिकेटरों की टी20 श्रृंखला ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015′ के लिए आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के साथ यहां पहुंचे तेंदुलकर ने कहा कि इस सीरीज के आयोजन का इरादा अमेरिका में खेल को लोकप्रिय करना ही नहीं बल्कि इसका वैश्विकरण करना है क्योंकि प्रतिस्पर्धी स्तर पर अधिक देशों के खेल से जुडने की जरुरत है.
इस महान भारतीय क्रिकेटर ने कल यहां कहा, ‘‘लोगों का नजरिया है कि टीमें कम होनी चाहिए। लेकिन हमें हल ढूंढना होगा और क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा और इसे हमें प्रतिस्पर्धा के लिए आठ से 12 देशों तक सीमित नहीं रखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘1975 में हुए पहले विश्व कप से लेकर अब तक सिर्फ नौ से 12 टीमें ही विश्व कप के लिए चुनौती पेश करती हैं. अगर हम इसकी :खेल के वैश्वीकरण: ओर कदम नहीं बढाएंगे तो यह कभी नहीं होगा. तेंदुलकर और वार्न की ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015′ संन्यास ले चुके खेल के 28 बडे नामों को एक साथ लाएगी जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर शामिल हैं. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने हाल में कहा था कि संन्यास का मतलब होता है करियर खत्म होना और लोग न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लास एंजिलिस में टी20 प्रदर्शनी श्रृंखला में संन्यास ले चुके क्रिकेटरों को देखना नहीं चाहेंगे.
चैपल को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘‘क्रिकेट छोडने का कारण यह होता है कि आप उस स्तर पर प्रतिस्पर्धी नहीं रहे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप क्रिकेट का लुत्फ उठाना बंद कर दो। हम यही कर रहे हैं, हम क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं. आप संन्यास ले लो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दोबारा क्रिकेट के बल्ले को नाथ नहीं लगाओगे।’ तेंदुलकर ने कहा कि इस सीरीज में खिलाडी मजे और लुत्फ के लिए बल्ला दोबारा उठा रहे हैं और अगर इस दौरान वे हजारों लोगों को क्रिकेट देखने और खेल को सीखने के लिए प्रेरित करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
चैपल के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का अपना नजरिया होता है, इसका मतलब यह नहीं कि यह सही नजरिया है.’ सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्स वारियर्स के बीच श्रृंखला का पहला मैच 45000 दर्शकों की क्षमता वाले सिटी फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा जो मेजर लीग बेसबाल की न्यूयार्क मेट्स का घरेलू मैदान है. तेंदुलकर ने कहा कि लंबी श्रृंखला खेलना संभव नहीं था लेकन संन्यास ले चुके खिलाडियों को लगा कि तीन से चार मैच खेलना व्यावहारिक होगा.