दुबई: पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान अभद्र भाषा और इशारे का दोष स्वीकार करने पर आज आधिकारिक फटकार लगाई गई.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा, ‘‘अजमल ने शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक अपराध का दोष स्वीकार कर लिया है.’’ अजमल को आचार संहिता के उस नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान ऐसी भाषा या इशारे के इस्तेमाल से जुड़ा है तो अश्लील, अभद्र या अपमानजनक हो.