चेन्नई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कल यहां होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की मुख्य एजेंडा में आईपीएल फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स के भाग्य पर फैसला करना भी शामिल है.
सहारा समूह की पुणे वारियर्स तब बीसीसीआई से टकराव की स्थिति में आ गयी जब बोर्ड ने फ्रेंचाइजी शुल्क के भुगतान नहीं होने के कारण बैंक गारंटी राशि को भुना दिया. सहारा समूह ने इसके बाद आईपीएल से हटने की घोषणा की थी हालांकि उसने अभी तक बीसीसीआई को औपचारिक रुप से इसकी सूचना नहीं दी है. बोर्ड चाहता है कि अगले साल भी लीग का हिस्सा बने रहने के लिये फ्रेंचाइजी को 170.2 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी राशि जमा करनी होगी.
रिर्पोटों के अनुसार बीसीसीआई ने भुगतान के बाबत कई बार सहारा को याद दिलाया है और अब उसकी योजना उसे आईपीएल से बाहर करने की है. कल की बैठक के लिये आईपीएल संचालन परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. माना जा रहा है कि बोर्ड कल विचार विमर्श के बाद पुणे वारियर्स को 30 दिन का बर्खास्तगी नोटिस दे सकता है.