कोलकाता : इडेन गार्डेस में अब तक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गये हैं, पर छह से 10 नवंबर के बीच इस मैदान पर खेला जानेवाला 39वां टेस्ट मैच यादगार व ऐतिहासिक होगा. यह कोलकाता में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर का अंतिम टेस्ट मैच होगा.
दरअसल मास्टर ब्लास्टर को सम्मानित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) विशेष तैयारी में जुटा है. वहीं, इस टेस्ट मैच के टिकट पर सचिन की तसवीर भी रहेगी. बंगाल के खेल प्रेमियों के लिए यह मैच एक यादगार मैच होगा, जिसकी याद वह जिंदगी भर संजो कर रखना चाहेंगे. इसलिए सीएबी ने बीसीसीआइ की इजाजत से इस मैच के टिकट पर सचिन की तसवीर छापी है, जिसे सीएबी ने प्रकाशित की है. सचिन के स्केच मशहूर चित्रकार जोगेन चौधरी ने तैयार किया है.
पहले दिन के टिकट पर सचिन की बल्लेबाजी के एक विशेष अंदाज को दर्शाया गया है. जबकि दूसरे दिन की तसवीर में 50वां शतक लगाने के बाद सचिन द्वारा किये गये उल्लास के दृश्य को दिखाया है.
तीसरे, चौथे व पांचवें दिन के टिकटों पर सचिन के क्रिकेट कैरियर के अलग-अलग क्षणों को सहेजा गया है. इसके साथ ही प्रत्येक टिकट पर लिखा है विस सैल्यूट टू सचिन ऑन हिज 199वां टेस्ट मैच (हम सचिन को उनके 199वें टेस्ट मैच के अवसर पर सलाम करते हैं).