रांची:रांचीमें बुधवार देर रात किसी सिरफिरे शख्स ने टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंहधौनीके घर पर पत्थर फेंक दिया. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्थर सेधौनीके घर का शीशा टूट गया.धौनीके परिवारवालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिसधौनीके घर पर पहुंची और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.
अरगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने आशंका जताई है कि एक बाइक पर सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया और हरमू बाईपास से होकर निकल गए. जो शीशा टूटा है वह धौनी के आवास के बाएं हिस्से का है. यह सीढि़यों के सामने का हिस्सा है जो अरगोड़ा थाने की तरफ है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.