मेलबर्न : एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के आफ स्पिनर जोहान बोथा ने अपने गेंदबाजी एक्शन का बायोमैकेनिकल परीक्षण पास कर लिया है और वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया की प्रतियोगिताओं में खेलते रहने के लिए स्वतंत्र हैं.
बोथा के गेंदबाजी एक्शन पर चार अक्तूबर को दक्षिण आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच रयोबी कप के मैच के दौरान अंपायरों साइमन फ्राई, माइकल ग्रीम स्मिथ और ज्यौफ जोशुआ ने संदेह जताया था.
इसके बाद बोथा को कैनबरा में पिछले बुधवार को आस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट में अपने एक्शन का बायोमैकेनिकल परीक्षण कराना पड़ा. परीक्षण के बोथा को छह-छह बार आफ स्पिन, तेज गेंद और फ्लिकर फेंकनी थी. परीक्षण के दौरान बोथा का एक्शन तय मानकों के अनुरुप पाया गया.