रांची : भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि हेलीकॉप्टर शॉट तो महेंद्र सिंह धौनी की अपनी खासियत है और उसे लगाना दूसरों के वश में नहीं है. रैना मैच के एक दिन पूर्व संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.रैना ने कहा, हर खिलाड़ी के अपने कुछ खास शॉट्स होते हैं और हेलीकॉप्टर शॉट तो माही की अपनी खासियत है, जिसमें बल्ले को घुमा कर नीचे की तरफ से बहुत जोर लगा कर बॉल को मारना होता है और यह किसी अन्य खिलाड़ी के वश का नहीं है.
रैना ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल भारतीय टीम का लक्ष्य मैच जीतने पर है और उसके लिए रणनीति बनायी जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के पास इस समय क्रिकेट में युवाओं की फौज है और किसी भी स्थान पर खेलने और गेंदबाजी करनेवालों की कमी नहीं है. रैना ने कहा, गेंदबाज दबाव में हैं कि जब पांच खिलाड़ी सर्किल के अंदर हो, तो उन्हें किस लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करनी है.
आपको दो बाउंसर करने की अनुमति है, लेकिन इसके अलावा भी आपको चार गेंद और करनी होती हैं. रैना ने हालांकि कहा कि उन्हें आइसीसी की चुनौती से निबटना होगा. बायें हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या प्रति ओवर 15 से 20 रन बनाना आसान होता जा रहा है, उन्होंने कहा, छह आइपीएल के बाद खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों को समझने लगे हैं. इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं. अब गेंदबाजों पर अधिक दबाव है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 19 जनवरी को यहां खेले गये मैच में सात विकेट की जीत टीम को प्रेरित करेगी.