23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में धुल गये जीत के अरमान

रांची: बारिश के कारण बुधवार को यहां जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच धुल गया. जब बारिश आयी, तब भारत ने 296 रन का पीछा करते हुए 4.1 ओवर में बिना विकेट खोये 27 रन बना लिये थे. शिखर धवन 14 और रोहित शर्मा नौ रन बना कर अविजित रहे. […]

रांची: बारिश के कारण बुधवार को यहां जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच धुल गया. जब बारिश आयी, तब भारत ने 296 रन का पीछा करते हुए 4.1 ओवर में बिना विकेट खोये 27 रन बना लिये थे. शिखर धवन 14 और रोहित शर्मा नौ रन बना कर अविजित रहे. मैच के दौरान बारिश से यह दूसरी बाधा थी. हल्की बूंदाबांदी से मैच शाम छह बज कर 18 मिनट पर रोका गया. बाद में बारिश और तेज हो गयी. एक घंटे बाद बारिश रुकने से थोड़ी उम्मीद बंधी थी, मैदानकर्मियों और सुपर सोपर ने काम शुरू कर दिया था. एक घंटे से ज्यादा समय तक मैदानकर्मियों द्वारा मैदान सुखाने का काम जारी रहा लेकिन दो मैदानी अंपायरों ने रात 8 बज कर 35 मिनट पर ग्राउंड का मुआयना करके मैच रद्द करने का फैसला किया.

अंपायरों ने पाया कि मैदान मैच कराने के लिए ठीक नहीं था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बरकरार है. पांचवां वनडे शनिवार को कटक में बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जॉर्ज बेली और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमश: 98 और 92 रन की पारियां खेली. इसकी बदौलत मेहमान टीम ने निर्धारत 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 295 रन बनाये. भारत के लिए सीरीज में पहली बार खेल रहे मोहम्मद शमी ने तीन, आर विनय कुमार व आर अश्विन ने दो-दो व जडेजा ने एक विकेट लिया.

आखिरकार बाहर हुए इशांत
पिछले तीन मैचों (खास कर मोहाली में जेम्स फॉकनर द्वारा उनकी गेंदों की धुनाई के बाद) में लगातार खराब प्रदर्शन का खमियाजा इशांत शर्मा को भुगतना पड़ा. चौथे वनडे मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया. शमी ने भी कप्तान धौनी को निराश नहीं किया और उन्होंने कंगारू टीम के शुरु आत के तीन विकेट लिये. इशांत के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी इस मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. भुवनेश्वर की जगह टीम में जयदेव उनादकट को मौका दिया गया. उनादकट ने अपने छह ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन खर्च किये.

शमी ने दिये झटके
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने होम टाउन में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मो शमी ने आरोन फिंच (5) और फिल ह्यूज (11) को जल्द पवेलियन की राह दिखा दी. कंगारू टीम ने 7.2 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बनाये थे, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. मैच दोबारा शुरू होने के कुछ ही देर बाद शमी ने शेन वाटसन (14) को बोल्ड कर दिया. पिछले मैच में अर्धशतक जमानेवाले एडम वोजेज भी इस बार कोई कमाल नहीं दिखा सके. वह सात रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

बेली-मैक्सवेल ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम 71 रन पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष करती दिख रही थी. यहां से कप्तान जॉर्ज बेली और ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साङोदारी कर स्थिति को संभाल लिया. दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी खूब मिले. बेली का कैच कोहली ने तब छोड़ा, जब वह खाता भी नहीं खोल पाये थे. 35वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर चुके कंगारू एक बार फिर 350 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहे थे. भारत के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को विनय कुमार ने बेली को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा कर अलग किया. बेली ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके व तीन छक्के जमाये. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 224 रन था. इसके 14 रन के अंदर ब्रैड हैडिन (3) और मैक्सवेल भी आउट होकर पवेलियन लौट गये. हैडिन को जडेजा ने आउट किया.

जबकि, मैक्सवेल का विकेट विनय कुमार ने लिया. मैक्सवेल ने 77 गेंदों का सामना किया और छह चौके व पांच छक्के जमाये. आखिर में जेम्स फॉकनर (23 नाबाद) और मिचेल जॉनसन (25) ने कुछ अच्छे शॉट जमाकर ऑस्ट्रेलिया को 290 रन के पार पहुंचा दिया.

भर गये विंग ए, सी व डी
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, दर्शकों की भीड़ भी बढ़ती गयी. पहली पारी की समाप्ति तक स्टिडयम के विंग ए, सी और डी पूरी तरह भर गये. वहीं विंग बी का अपर टीयर खाली रहा, जबकि उसका लोअर टीयर पूरी तरह भर गया. नॉर्थ पवेलियन में बने प्रेसिडेंट बॉक्स, कारपोरेट बॉक्सेस, प्रीमियम टैरेस पूरी तरह भर गये. सिर्फ इसका चौथे व पांचवें लेवल में कम दर्शक दिखे. ईस्ट और वेस्ट हिल में भी काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

मैच का चार करोड़ का बीमा
रांची. इस मैच का चार करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया था. ओरिएंटल इंश्योरेंस ने मैच का बीमा किया. पॉलिसी के तहत बारिश, दंगा, फसाद आदि वजहों से मैच नहीं हो पाने की स्थिति में बीमा राशि के भुगतान का प्रावधान है. जेएससीए की ओर से ओरिएंटल इंश्योरेंस को बीमा का प्रस्ताव दिया गया, जिसे खराब मौसम के बावजूद कंपनी ने स्वीकार किया.

सुरक्षित हुआ नंबर एक का ताज
बारिश से भले ही चौथा वनडे मैच धुल गया हो, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. अब सीरीज का परिणाम कुछ भी हो इसकी समाप्ति के बाद भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में नंबर एक बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया को भारत से यह ताज छीनने के लिए सीरीज में 6-1 से जीत दर्ज करनी थी. यह अब संभव नहीं होगा.

जेएससीए के दावों की पोल खुली
रांची: धुर्वा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जब बन कर तैयार हुआ था तब जेएसएससीए ने कई बड़े-बड़े दावे किये थे. कहा गया था कि कितनी भी जोरदार बारिश क्यों न हो इसके रुकने के 15 मिनट के अंदर ग्राउंड को फिर से खेलने लायक बना लेने की क्षमता उपलब्ध है. बुधवार को मैच शुरू होने का कट-ऑफ टाइम रात 9 बजकर 10 मिनट तक था. अंपायरों ने 8:35 में मैदान का मुआयना किया और ग्राउंड स्टाफ से बात कर उन्होंने मुकाबले को रद्द करने का फैसला कर लिया. अंपायरों को बताया गया कि इतने कम समय में पानी नहीं हटाया जा सकता है. 15 मिनट में मैदान सुखाना तो दूर जेएससीए के लिए करीब एक घंटा का समय भी कम साबित हुआ.

दर्शकों के बीच अफरा-तफरी
बारिश जब तेज हुई तो वे दर्शक जिनके ऊपर शेड नहीं थी ऊपर की ओर जाने की कोशिश करने लगे. ऊपर की सीटों पर दर्शक पहले से मौजूद थे, लिहाजा अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई दर्शक आपस में उलझते हुए भी नजर आये.

कैच छोड़ कर की मेहमाननवाजी

पहला ड्रॉप

छठे ओवर की पांचवीं गेंद

बल्लेबाज : जॉर्ज बेली, गेंदबाज : मोहम्मद शमी, फील्डर : विराट कोहली

यह बेली की पारी की पहले गेंद थी

कोहली ने तीसरी स्लिप पर आसान सा मौका गंवाया

दूसरा ड्रॉप

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर

बल्लेबाज : जॉर्ज बेली, गेंदबाज : आर विनय कुमार, फील्डर : आर अश्विन

उस समय बेली 35 बनाकर खेल रहे थे

अश्विन ने मिडविकेट पर डाइव लगाकर कैच की कोशिश की लेकिन विफल रहे

तीसरा ड्रॉप

28वें ओवर की छठी गेंद

बल्लेबाज : ग्लेन मैक्सवेल, गेंदबाज : जयदेव उनादकट, फील्डर : युवराज सिंह

मैक्सवेल तब 44 रन बनाकर खेल रहे थे.

युवराज ने अपनी बायीं ओर डाइव मारकर कोशिश की लेकिन विफल रहे, मुश्किल मौका था यह.

चौथा ड्रॉप

35वें ओवर की चौथी गेंद

बल्लेबाज : ग्लेन मैक्सवेल, गेंदबाज : सुरेश रैना, विकेटकीपर : एमएस धौनी

मैक्सवेल उस समय 68 रन बना कर खेलरहे थे.

गेंद धौनी के ग्लव्स से लगकर छिटक गयी.

पांचवां ड्रॉप

48वें ओवर की दूसरी गेंद

बल्लेबाज : मिचेल जॉनसन, गेंदबाज : रवींद्र जडेजा, फील्डर : सुरेश रैना

जॉनसन उस समय 16 रन बनाकर खेल रहे थे.

जॉनसन के बल्ले से टॉप एज लगा, आसान कैच टपका बैठे रैना.

छठा ड्रॉप

50वें ओवर की छठी गेंद

बल्लेबाज : जेम्स फॉकनर, गेंदबाज : मोहम्मद शमी, फील्डर : शिखर धवन

फॉकनर उस समय 21 रन बना कर खेल रहे थे.

शिखर धवन ने अपनी दायीं ओर दौड़कर कैच लेने की कोशिश की, गेंद उनके हाथ में आकर छिटक गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें