22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम भारत को हरा सकते हैं: वेस्टइंडीज कोच गिब्सन

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी अगले महीने भारत दौरे पर महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम को पराजित कर सकते हैं.गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम में अब भारत के पिछले दौरे से कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और इस बार उन्हें […]

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी अगले महीने भारत दौरे पर महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम को पराजित कर सकते हैं.गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम में अब भारत के पिछले दौरे से कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और इस बार उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.

वेस्टइंडीज कोच गिब्सन ने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह रहे कि हम भारत को नहीं हरा सकते, लेकिन हम जानते हैं कि यह कठिन होगा. पिछली बार जब हम भारत गये थे, हमारी टीम में दो अनुभवहीन खिलाड़ी थे, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिये उम्मीद है कि इस बार हमारे पास थोड़ा ज्यादा अनुभव है, हम पिछले दौरे से बेहतर कर सकते हैं और श्रृंखला जीत सकते हैं. ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम ऐसा नहीं कर सकते.’’

वेस्टइंडीज ने पिछले एक साल से एक भी टेस्ट नहीं खेला है और टीम यहां फिटनेस पर कड़ी ट्रेनिंग कर रही है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी फिट रहें.वेस्टइंडीज टीम इस भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी, जिसमें पहला टेस्ट कोलकाता में छह से 10 नवंबर तक होगा जबकि दूसरा टेस्ट जो सचिन तेंदुलकर का विदाई मैच होगा, मुंबई में 14 से 18 नवंबर तक खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें