कानपुर : भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज यहां अपने बचाव में कहा कि फिनिशर के रुप में उनका काम ‘जुआ’ है और जब वह नाकाम रहते हैं तो इसका दोष अपने उपर लेते हैं.
भारत को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन धौनी इसमें असफल रहे. उन्होंने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां जब आप बल्लेबाजी क्रम में नीचे आते हो तो फिर आपको हार का दोष स्वीकार करना होगा. जब आपने कई मैचों में टीम को जीत दिलायी हो तब लोग उन मैचों को याद करते हैं जिनमें आप नाकाम रहे हों. ‘
धौनी और स्टुअर्ट बिन्नी (दो) ने 50वें ओवर में बडे शाट खेलने के प्रयास में कैच दिये और भारत पांच रन से हार गया. धौनी ने अपनी भूमिका में नाकाम रहने के बारे में कहा, ‘‘यह (फिनिशर की भूमिका में खेलना) एक जुआ है. कई बार यह चलता है और कुछ अवसरों पर नहीं चल पाता. लेकिन टीम में यह मेरी भूमिका है. मुझे इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच और श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में एक मैच याद है जहां मैं टीम की मदद नहीं कर पाया था. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘आपको बडे शाट खेलने पड़ते हैं और यदि गेंद बल्ले पर आ रही हो तो आप गेंदबाज की तेजी का उपयोग कर सकते हो. लेकिन इस तरह के विकेट पर हिट करना मुश्किल होता है जहां औसत उछाल में भी गेंद नीचे रह रही थी. इसके अलावा जब आप बडे शाट खेलते हो तो इसके दोनों तरह के परिणाम हो सकते हैं. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि आखिरी ओवर में शाट का चयन अच्छा नहीं था. ‘ आखिरी ओवर में उनके दिमाग में क्या चल रहा था, इस सवाल पर धौनी का जवाब था, ‘‘मारो.’
धौनी ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने से दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान डेथ ओवरों में उनकी काफी कमी खली. अश्विन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केवल 4.4 ओवर ही कर पाये. भारत ने आखिरी दस ओवरों में 109 रन दिये. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी है. रहाणे तीसरे नंबर पर और विराट चौथे नंबर पर. उनके बाद मैं, रैना और बिन्नी. यह काफी व्यवस्थित लाइनअप दिखती है जिसमें बडे शाट लगाने की ताकत और बड़े लक्ष्य हासिल करने का अनुभव है. इसलिए मैंने कहा कि रहाणे को बल्लेबाजी क्रम में उपर आना चाहिए. यह कागजों पर काफी मजबूत बल्लेबाजी दिखती है.