17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, क्‍यों हारी टीम इंडिया

कानपुर : कानपुर का ग्रीन पार्क स्‍टेडियम एक ऐसे लम्‍हें का गवाह बना जो इसे कभी दोबारा याद नहीं करना चाहेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शर्मनाक हार के साथ समाप्‍त हो गया. भारतीय टीम ने एक बार फिर देश की नाक कटा दी. हाथ […]

कानपुर : कानपुर का ग्रीन पार्क स्‍टेडियम एक ऐसे लम्‍हें का गवाह बना जो इसे कभी दोबारा याद नहीं करना चाहेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शर्मनाक हार के साथ समाप्‍त हो गया. भारतीय टीम ने एक बार फिर देश की नाक कटा दी.

हाथ में आया हुआ मैच कितनी आसानी से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को गिप्‍ट में दे दिया. रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे की पारी बेकार चली गयी. रोहित और रहाणे के जाने के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने लापरवाही के साथ खेलते हुए अपना विकेट अफ्रीकी गेंदबाजों को दे दिया.

कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और स्‍टूअर्ट बिन्‍नी ने जिमेदारी के साथ खेलते हुए टीम को लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया, लेकिन दुनिया के सबसे शानदार मैच फिनिशर माने जाने वाले धौनी का बल्‍ला भी आखिरी मौके पर साथ छोड़ दिया. आखिरी ओवर में महज 11 रन नहीं पायी टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका ने मैच को जीत कर अपने नाम कर लिया.

अब मैच गंवाने के बाद कप्‍तान धौनी ‘खिसियानी बिल्‍ली खंभा’ नोचे वाले कहावत को चरितार्थ करते नजर आये. पुरस्‍कार समारोह में कप्‍तान धौनी काफी नाराज नजर आये. उन्‍होंने हार के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार गेंदबाजों को ठहराया. उन्‍होंने कहा, गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी जिसका फायदा हमारे गेंदबाजों ने नहीं उठाया. उन्‍होंने कहा, हम अपनी योजना के अनुसार चल रहे थे, लेकिन आर अश्विन का चोट लगना और मैदान से बाहर चले जाने से काफी नुकसान हुआ.

उन्‍होंने यह भी बताया कि आखिरी ओवर में रन क्‍यों नहीं बने. धौनी ने कहा, गेंद अच्‍छी हाइट पर नहीं आ रही थी और ऐसे विकेट पर बल्‍लेबाजी करना काफी कठिन था. उन्‍होंने कहा, हमेशा रन बाउंड्री से नहीं बन सकते हैं, जरूरी है मैदान पर लगातार रन का बनना. चाहे वो पैड से ही लगकर क्‍यों न बने.

गौरतलब हो रोहित शर्मा के शतक से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद भारत को आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे मेहमान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान एबी डिविलियर्स (73 गेंद में नाबाद 104) के पारी की अंतिम गेंद पर छक्के की मदद से बनाए शतक और फाफ डु प्लेसिस की 62 रन की उम्दा पारी से रिकार्ड पांच विकेट पर 303 रन का स्कोर खडा किया था. डिविलियर्स ने फरहान बेहरदीन (19 गेंद में नाबाद 35) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 4.5 ओवर में 65 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बटोरे.

इसके जवाब में रोहित ने 133 गेंद में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 150 रन की पारी खेलने के अलावा अजिंक्य रहाणे (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रन जोडे लेकिन इसके बावजूद भारत अंतिम पांच ओवरों में दबाव में आ गया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण सात विकेट पर 298 रन ही बना सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें