मुंबई : बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक 18 अक्तूबर को फिर बुलाई गई है जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले 28 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई थी और एन श्रीनिवासन के बैठक में भाग लेने को लेकर उच्चतम न्यायालय से सलाह लेने का फैसला किया गया था.
पिछले रविवार को बोर्ड के नये अध्यक्ष बने शशांक मनोहर इस बैठक में उन सुधारों के बारे में सदस्यों को बतायेंगे जिनका ऐलान उन्होंने पद संभालने के बाद किया था. उन्होंने बोर्ड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने और इसकी कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिये नैतिकता अधिकारी नियुक्ति की बात की थी. इसके अलावा अगले आईपीएल के आयोजन की दशा और दिशा तय करने पर भी बात होगी चूंकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को उच्चतम न्यायालय ने दो साल के लिये निलंबित कर दिया है.