कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 श्रृंखला में मिली हार से निराश टीम निदेशक रवि शास्त्री ने वनडे श्रृंखला में मजबूती से वापसी का वादा करते हुए कहा कि हालिया नाकामियों से मिला अनुभव अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में टीम के काम आयेगा.
तीसरा टी20 मैच कल बारिश के कारण नहीं हो सका. शास्त्री ने मैच रद्द होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मैं इस नतीजे से सभी की तरह निराश हूं. हम जीतने के लिये खेलते हैं लेकिन इससे मेरी रातों की नींद हराम नहीं हुई है. इससे मुझे टी20 विश्व कप से पहले बहुत कुछ सीखने को मिला है.’ उन्होंने कहा,‘‘ पहला मैच करीबी थी लेकिन दूसरे में हम कमजोर साबित हुए.
मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. एक ईकाई के रुप में हमने द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में बहुत कम टी20 क्रिकेट खेला है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ कटक में हम बेहतर खेल सकते थे लेकिन खेले नहीं. खिलाड़ी भी इससे निराश हैं. हम चाहते थे कि यहां पूरा मैच हो पर ऐसा हुआ नहीं. सीखने के लिये बहुत कुछ है.
यह सत्र बहुत लंबा है और टीम के लिये उपयोगी भी. हम भले ही श्रृंखला हार गए हों लेकिन यह अनुभव टी20 विश्व कप में काम आयेगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह युवा टीम है और हम अभी भी संयोजन तलाश रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम से खेलने से बेहतर कोई तैयारी नहीं हो सकती.’
पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले दक्षिण अफ्रीका को चेतावनी देते हुए शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम वनडे में कहीं बेहतर होगी. उन्होंने कहा,‘‘ हमने दो मैचों की पूरा विश्लेषण किया है और हमें पता है कि दक्षिण अफ्रीका से क्या अपेक्षा करनी है. वनडे में हमें अपने खेल की बखूबी समझ है और हम काफी बेहतर टीम है. मुझे यकीन है कि यह स्पर्धा अच्छी होगी.