मोहाली: स्थानीय स्टार युवराज सिंह के आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शून्य पर आउट होने से उनके प्रशंसकों का दिल टूट गया.दोपहर में मैच शुरु होने से पहले ही युवराज के कई प्रशंसक पीसीए स्टेडियम के बाहर उनकी तस्वीरें लेकर ‘युवी युवी’ के नारे लगा रहे थे.
साल की शुरुआत में टीम से बाहर किये गए युवराज ने सफल वापसी की और उसके प्रशंसकों को उससे बड़ी पारी की उम्मीद थी. तेजवीर सिंह ने कहा ,‘‘ हम सभी को पता है कि युवराज एक फाइटर है जिसने हाल ही में कैंसर को हराया है. वह अच्छे फार्म में था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उसने भारत को जीत दिलाई थी.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी दोस्त युवी के प्रशंसक हैं और उससे बड़ी पारी की उम्मीद लेकर आये थे लेकिन लगता है कि अभी इंतजार करना होगा.’’ युवराज ने कल नेट पर काफी अभ्यास किया था और यहां की पिच उनकी शैली को रास आती है.