27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉकनर व इशांत ने दिलायी हार, ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

मोहाली : तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 47वें ओवर की समाप्ति तक टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार थी. तब कंगारुओं को जीत के लिए 18 गेंदों पर 44 रन चाहिए थे. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इशांत शर्मा को मोर्चे पर लगाया. इस ओवर में जेम्स फॉकनर ने इशांत की छह […]

मोहाली : तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 47वें ओवर की समाप्ति तक टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार थी. तब कंगारुओं को जीत के लिए 18 गेंदों पर 44 रन चाहिए थे. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इशांत शर्मा को मोर्चे पर लगाया. इस ओवर में जेम्स फॉकनर ने इशांत की छह गेंदों पर चार छक्के की मदद 30 रन बना डाले. इस ओवर की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद शेष रहते ही 304 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. फॉकनर ने सिर्फ 29 गेंदों पर दो चौके व छह छक्के की मदद से 64 रन बनाये. उन्होंने एडम वोजेज (76 नाबाद) के साथ सातवें विकेट के लिए 50 गेंदों पर नाबाद 91 रन जोड़े.

फॉकनर की इस तूफानी पारी के आगे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नाबाद शतक फीका पड़ गया. धौनी ने इससे पहले लगभग अकेले दम पर भारत को 303 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था. धौनी ने 121 गेंद में 12 चौके व पांच छक्के की मदद से 139 रन बनाये थे. वह पीसीए स्टेडियम पर शतक जड़नेवाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने. उनके अलावा विराट कोहली ने भी 68 रन की उम्दा पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आरोन फिंच (38) और फिलिप ह्यूज (22) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. विनय कुमार ने ह्यूज धौनी के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद इशांत ने फिंच जबकि रवींद्र जडेजा ने शेन वाटसन (11) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

अंपायरों के यह दोनों फैसले हालांकि टीवी रीप्ले में संदिग्ध दिखे. कप्तान बेली और वोजेस ने इसके बाद 83 रन जोड़ कर पारी को संभाला. जॉर्ज बेली आखिरकार आर विनय कुमार की सीधी गेंद को चूक कर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 11 ओवर में जीत के लिए 114 रन की दरकार थी.

* महंगे साबित हुए इशांत

इस सीरीज में इशांत शर्मा अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं. अब तक खेले गये तीन मैचों में कुल 24 ओवर गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने दो ओवर मेडन डाले और 94.50 के औसत से 189 रन देकर सिर्फ दो विकेट हासिल कर सके हैं.

इससे पहले इस धौनी ने इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेली. इससे भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. धौनी उस समय क्रीज पर उतरे जब भारत 13वें ओवर में 76 पर चार विकेट गंवाकर संकट में था. उन्होंने पहले कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 और फिर अश्विन (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े.

* बतौर कप्तान धौनी ने पूरे किये 5000 रन

महेंद्र सिंह धौनी ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान पांच हजार रन पूरे कर लिये हैं. इस पारी के बाद कप्तान के तौर पर उनके नाम 5039 वनडे रन हो गये हैं.इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह भारत के तीसरे और विश्व के सातवें कप्तान हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (8497 रन), न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (6295 रन), श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (5608 रन), दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (5416 रन), भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239 रन) और सौरभ गांगुली (5104 रन) यह कारनामा कर चुके हैं. धौनी ने वनडे में कुल 7516 रन बनाये हैं. इस तरह उन्होंने करीब 67 प्रतिशत रन कप्तान रहते हुए ही बनाये हैं.

– मोहाली में टॉप 5 व्यक्तिगत पारी

रन बल्लेबाज टीम विरुद्ध वर्ष

139* महेंद्र सिंह धौनी भारत ऑस्ट्रेलिया 2013

134 एबी डिविलियर्स द अफ्रीका हॉलैंड 2011

117 नाथन एस्टल न्यूजीलैंड पाकिस्तान 1997

117 यूनिस खान पाकिस्तान भारत 2007

113 हाशिम अमला द अफ्रीका हॉलैंड 2011

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें