दुबई : आईसीसी बोर्ड की कल से लंदन में शुरु हो रही दो दिवसीय बैठक में भ्रष्टाचार निरोधक उपायों और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिये बांग्लादेश की तैयारियों पर बात की जायेगी. भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन करेंगे. एक साल के कार्यकाल के लिये पदभार संभालने के […]
दुबई : आईसीसी बोर्ड की कल से लंदन में शुरु हो रही दो दिवसीय बैठक में भ्रष्टाचार निरोधक उपायों और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिये बांग्लादेश की तैयारियों पर बात की जायेगी.
भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन करेंगे. एक साल के कार्यकाल के लिये पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आईसीसी बैठक है. आईसीसी ने एक बयान में कहा , आईसीसी बोर्ड 18 और 19 अक्तूबर को लंदन में बैठक करेगा जो इस साल की चौथी और आखिरी बैठक है. इसमें कई मसलों पर बात की जायेगी.
इसमें आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की पिछले महीने हुई बैठक के नतीजों पर भी बात की जायेगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक उपायों, आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी की बांग्लादेश की तैयारियों पर भी बात होगी.